December 22, 2024

पटहेरवा थाना क्षेत्र के कोचिंग पढ़ने गए 11 वर्षीय बालक काअपहरण अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस हवा में तीर चला रही

Spread the love


महताब आलम /अमिट रेखा समउर / कुशीनगर —
पटहेरवा थाना क्षेत्र के सरेया बुजुर्ग गांव के रामकोलाचट्टी से कोचिंग पढ़ने गए 11 वर्षीय बालक का बुधवार की दोपहर अपहरण हो गया। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। अपहृत बालक के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

-मिली जानकारी के मुताबिक पटहेरवा थाना क्षेत्र के सरेया बुजुर्ग के टोला रामकोला चट्टी निवासी अजीत वर्मा का 11 वर्षीय पुत्र आदित्य वर्मा रामकोला चट्टी में पढ़ता है। आदित्य बुधवार की दोपहर एक बजे के करीब कोचिंग पढ़ने गया था। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार वापस लौटते समय कोचिंग सेंटर के नजदीक से बाइक सवार युवक उसे उठाकर बगल के गांव हौदा होते हुए बिहार प्रांत की तरफ भाग निकले जबकि साथ पढ़ने वाले अन्य बालक शोर मचाते हुए गांव की तरफ पहुंचे और परिजनों को इसकी जानकारी दीया । अपहरण की जानकारी होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई थी । मौके पर पहुंचकर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई थी । अपहृत बालक आदित्य के पिता सहित मां बाप का रो-रो कर बुरा हाल है और क्षेत्र में तरह- तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है चौबीस घंटा बीतने के बाद पुलिस हवा में तीर चला रही है यह सब पुलिस की निष्क्रियता का द्योत्तक है पॉलिसि के कार्य शैली पर निशान लग रहा है

21020cookie-checkपटहेरवा थाना क्षेत्र के कोचिंग पढ़ने गए 11 वर्षीय बालक काअपहरण अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस हवा में तीर चला रही