अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
फरेंदा के अगल बगल की जनता जो रात के 9 बजे के बाद अगर जरूरत होती थी तो वह या तो ब्लैकमार्केटिंग का शिकार बनती थी या उनको 8 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद ही डीजल या पेट्रोल मिल पाता था पर अब फरेंदा के दो पम्प हरियाली पेट्रोलपम्प भारत पेट्रोलियम महराजगंज रोड निकट कम्हरिया चौराहा और हिंदुस्तान पेट्रोलपम्प नव प्रभात फिलिंग स्टेशन गोरखपुर रोड छतरी चौराहा अब 24 घंटे सेवा दे रहे जिससे अगल बगल की जनता को अब पेट्रोलपम्प रात में ढूढने की जरूरत नहीं अब फरेंदा को मिल गई नई सौगात पेट्रोलपम्प के रूप में 24 घंटे खुलने के बजह से ।।।
176200cookie-checkमहराजगंज फरेंदा में भी अब 24 घंटे पेट्रोल पम्प की सेवा
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
चौरा पुलिस और शराब माफिया की मिलीभगत से तस्करी का खेल जारी