December 21, 2024

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

Spread the love

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

अमिट रेखा गोल्डेन कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर । एसपी संतोष कुमार मिश्रा के के निर्देश पर हाटा कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम हटा कस्बे में अभियान चलाकर 17 शराब के शौकीनों को पकड़ लिया। हालांकि, देर रात पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद सभी को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।

शौकीन लोग शराब खरीदने के बाद ठेके से चंद कदम की दूरी पर सार्वजनिक स्थल पर ही शराब पीना शुरू कर देते हैं। ऐसा कोई एक स्थान पर नहीं, बल्कि अधिकांश ठेकों के आसपास होता है। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने का चलन भी इस बीच बढ़ा है। इसको लेकर हाटा कस्बे में बृहस्पतिवार को कस्बा इंचार्ज अनुराग शर्मा के अगुवाई में पुलिस ने बृहस्पतिवार को शराब ठेकों के आसपास अभियान चलाकर कार्रवाई की।इंस्पेक्टर सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए शौकीनों के खिलाफ 290 की कार्रवाई की गई है। कोतवाली क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले शौकीनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

172310cookie-checkसार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा