कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद
अमिट रेखा: गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर । कोतवाली पडरौना की पुलिस ने एक युवक के पास से अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो आदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद की है। बरामद की और गिरफ्तारी के आधार पर युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया है।कोतवाली पडरौना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार युवक सद्दाम पुत्र इरशाद निवासी बसहियां बनवीरपुर थाना कोतवाली पडरौना को मंगलवार की भोर में शेखटोलिया गांव के निकट मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शख्स की जामा तलाशी में एक अवैध तमंचे के साथ दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद की गई है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियुक्त पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक और सिधुआ बाजार चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार राय,कांस्टेबल उमेश यादव,कांस्टेबल विशाल सिंह शामिल थे।
More Stories
प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन
मैजिक पलटने से वाहन चालक समेत दो नर्तकियां घायल
महिला सुरक्षा टीम ने जीनियस पब्लिक स्कूल सिधुआँ स्थान में छात्राऔ को महिला सुरक्षा के बारे में किया जागरूक