अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
अमिट रेखा /पटहेरवा /कुशीनगर
पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पगरा पड़री के छोटी हरिजन बस्ती में अज्ञात कारण से लगी आग में तीन व्यक्तियों की झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।
रविवार को उक्त गांव निवासी बैजनाथ यादव के रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से बंधी गाय जलकर घायल हो गई तो सारा सामान व अनाज भी जल गए। आग की लपटों ने लालदेव यादव की झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया जिसमें रखा भूसा और चारा मशीन जल गए। प्रेम यादव की झोपड़ी, बंधी गाय व बकरी जल गई जबकि ओढ़ना बिछौना भी जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। प्रधान प्रतिनिधि अशोक गोंड ने ढांढस बंधाया। पशु चिकित्सक लालमणि यादव ने पशुओं का उपचार किया। हल्का लेखपाल खालिद सिद्दीकी ने क्षति का आकलन कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है।
1720610cookie-checkअज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
More Stories
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत
दो बूंद जिंदगी की नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल
सैकड़ों की संख्या में तुरैहा समाज के महिला व पुरुषों तहसील मुख्यालय पहुँचे