December 12, 2024

आरआरसी सेंटर के निर्माण कार्य मे उपजे विवाद में मां-बेटी घायल

Spread the love

आरआरसी सेंटर के निर्माण कार्य मे उपजे विवाद में मां-बेटी घायल

अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर

आरआरसी सेंटर का निर्माण शुरू होते ही दूसरे पक्ष के महिलाओ द्वारा कब्रिस्तान की जमीन बताते हुए विरोध कर निर्माण कार्य रोकते हुए प्रधान पक्ष की महिलाओं के साथ मारपीट करने लगी। सूचना पर पहुँची मुकामी पुलिस तीन महिलाओं को अपने साथ थाने ले गयी।
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के किशनपुर विजयपुर गांव में एक ही जमीन को एक पक्ष सीलिंग की जमीन कहता है तो दूसरा पक्ष कब्रिस्तान बताता है।स्थानीय गांव के ग्राम प्रधान के द्वारा शनिवार को उक्त जमीन में ही आरआरसी सेंटर के निर्माण कार्य के शुरू कराया तभी दूसरे पक्ष की कुछ महिलाओं के द्वारा निर्माण कार्य का विरोध करते हुवे उपद्रव करने लगी तथा मजदूरों को कार्य करने से रोक दिया। नट समुदाय के कुछ महिलाओ के समझाने पर वो उग्र होकर उनको मारने पीटने लगी, जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामा शान्त कराते हुवे महिलाओं को पकड़कर थाने ले गयी। मारपीट में घायल कृति (15वर्ष) के द्वारा स्थानीय थाने में दिए गए तहरीर के आधार पर मैमूलनिशा पत्नी सिराज, खुशबुनिशा पत्नी ताहिर, जुबैदा खातून पत्नी रज्जाक और हसबुनिशा पत्नी सद्दाम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके शांति भंग में चालान कर दिया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जब दूसरे पक्ष की महिलाएं विरोध करते हुवे उपद्रव मचा रही थी उसी वक्त पुलिस मौके पर पहुंची, उनके समझने पर वो उग्र होकर पुलिस से भी उलझ गयी थी तीन महिलाओं को अपने सरकारी गाड़ी में बैठाकर थाने ले गयी। खबर लिखे जब तक मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, तथा घायल कृति और उसकी मां बेवा सुभावती नट (48वर्ष) का इलाज एक निजी अस्पताल में हो रहा था।
नेबुआ नौरंगिया प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्द्धन सिंह ने बताया कि इस प्रकरण की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम कराते हुवे उपद्रवी महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस के साथ उलझने की बात बेबुनियाद है।

171600cookie-checkआरआरसी सेंटर के निर्माण कार्य मे उपजे विवाद में मां-बेटी घायल