विधायक मोहन वर्मा ने सक्रिय सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखे
अमिट रेखा /जगदीश सिंह /हाटा कुशीनगर
हाटा के मंगलम मैरेज हॉल में विधायक मोहन वर्मा ने लगभग 200 सक्रिय सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखे । इस अवसर पर भाजपा नेता रामबचन सिंह, हाटा नगर मंडल अध्यक्ष मुंशी सिंह, सुकरौली मंडल अध्यक्ष ज्ञान विक्रम सिंह, हाटा देहात मंडल अध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्रा, अहिरौली मंडल अध्यक्ष मनोज पाण्डेय , मोतीचक मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल कन्नौजिया, महामंत्री संतोष श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, महामंत्री अरुण पाण्डेय रितेश नाथानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगाई गई थी, जिससे 59 कारसेवकों की मृत्यु हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में संसद भवन के बालयोगी सभागार में इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया और फिल्म निर्माताओं के प्रयासों की सराहना की।
इस फिल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करने का प्रयास किया गया है, जिसे कई नेताओं और दर्शकों ने सराहा है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
हाटा में आयोजित इस सामूहिक फिल्म प्रदर्शन का उद्देश्य कार्यकर्ताओं और सदस्यों को गोधरा कांड की वास्तविकता से अवगत कराना और फिल्म के संदेश को व्यापक रूप से फैलाना था।
More Stories
दो बूंद जिंदगी की नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल
सैकड़ों की संख्या में तुरैहा समाज के महिला व पुरुषों तहसील मुख्यालय पहुँचे
परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि