December 12, 2024

पत्रकार के मातृ शोक मे पहुंचे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री 

Spread the love

पत्रकार के मातृ शोक मे पहुंचे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री

विजयीपुर/ गोपालगंज

विजयीपुर के पत्रकार शंकर जी के मातृ शोक मे पहुंचे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार,दरसल विजयीपुर के पत्रकार शंकर जी के माताजी का स्वर्गवास हुआ था,समय अभाव के चलते शिक्षा मंत्री ब्रम्हभोज मे शामिल नही हुए थे,इस लिए आज पत्रकार शंकर जी के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट किए ,इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष नितेंद्र राय, विकास सिह,मनोज यादव, पूर्व मुखिया सत्यप्रकाश सिंह,पूर्व मुखिया संजय साह, भरपुरवा पंचायत के मुखिया मनोज सिंह, हृदयालाल, पैक्स अध्यक्ष सनातन दुबे,अशोक दुबे, रमेश दुबे,राजेश दुबे,मंकेश्वर यादव, जवाहर यादव,भाजपा प्रमंडल अध्यक्ष मनोज मिश्र,पत्रकार आनंद मिश्र,लड्डू दुबे,राधा यादव,इंद्रजीत,मुलायम यादव,जितेंद्र मिश्र, राघवेंद्र भारती,पारस धर द्विवेदी (पूर्व शिक्षक),विनोद सिंह,नसरूलहा अंसारी, शकील अंसारी सहीत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहें।

171470cookie-checkपत्रकार के मातृ शोक मे पहुंचे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री