*कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के गवर्निग बोर्ड कमेटी की बैठक हुई संपन्न**बोर्ड की बैठक दौरान विभिन्न योजनाओं के अनुमोदन को किया गया स्वीकृत**जनपद में नई फसलों की खेती हेतु कृषकों को प्रेरित करने, प्रशिक्षण दिए जाने का दिए गए निर्देश*अमिट रेखा/ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव /कुशीनगरजिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आत्मा गवर्निंग बोर्ड एवं जनपद स्तरीय डिस्ट्रिक्ट फूड सिक्योरिटी मिशन एक्जययूटिव कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवृत्ति से सभी को अवगत कराया गया। सचिव (आत्मा) द्वारा सबमिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अन्तर्गत कृषक प्रशिक्षण, प्रदर्शन, कृषक भ्रमण, कृषक समूहों का गठन, कृषक पुरस्कार, किसान मेला, कृषक वैज्ञानिक संवाद, किसान गोष्ठी, एवं फार्म स्कूल के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य से अवगत कराया गया, जिसे समिति के पटल पर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया।जिलाधिकारी द्वारा कृषि एवं अन्य सहयोगी विभाग के अधिकारियों को निर्देर्शित किया कि वह अपने -अपने क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों की सफलता की कहानी का व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं जनपद के कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले अच्छे कृषकों को जिला स्तर पर सम्मानित करायें।जिलाधिकारी द्वारा हल्दी, केला एवं अन्य नयी तरह के फसलों के नियमित प्रशिक्षण एवं फिल्ड विजिट आयोजित करते हुये अधिक से अधिक किसानों को नयी-नयी फसलों को उगाने हेतु प्रेरित करने एवं उसके वितरण की व्यवस्था कराने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। समिति के सदस्य एवं अध्यक्ष द्वारा कार्ययोजना को सहर्ष अनुमोदन / सहमति प्रदान किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन दिवेदी, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, महाप्रधक जिला उधोग, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक निदेशक रेशम, दुग्ध विकास अधिकारी, कृषक रामायन सिंह, पिंकी देवी अधयक्ष गायत्री देवी स्वयं सहायता समूह, राजपुर आदि मौजूद रहे।
Post Views: 89
More Stories
अवैध सोना चांदी के साथ 11 भारतीय पोखरा नेपाल मे गिरफ्तार
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली तिरंगा यात्रा
महराजगंज सदर नेता ने निकाली ध्वजारोहण यात्रा, हर घर ध्वजारोहण फहराने की अपील की है