December 23, 2024

निरीक्षण में दो शिक्षक अनुपस्थित, कम छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के शिक्षकों को चेतावनी – बीएसए

Spread the love

सद्दाम हुसैन गुरवालिया

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. रामजियावन मौर्य द्वारा जारी आदेश में बीईओगण को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि विद्यालयों में शिक्षकों की शत प्रतिशत व छात्रों की नब्बे प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो। इस क्रम में दुदही के खंड शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा ने विकास खंड के विद्यालयों का निरीक्षण किया। कम छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के शिक्षकों को कड़ी चेतावनी दी वहीं अनुपस्थित मिली एक शिक्षिका व एक शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी।
खंड शिक्षा अधिकारी सबसे पहले प्रात : 10.20 बजे कंपोजिट विद्यालय जंगल सिसवा पहुंचे। यहां सहायक अध्यापक श्रीमती कृष्णा यादव व रामप्रवेश गुप्ता अनुपस्थित मिले। शिक्षामित्र उषा कुशवाहा व गुड्डू कुशवाहा उपस्थित थे। यहां नामांकित 261 छात्रों में से सिर्फ 120 छात्र ही उपस्थित मिले। बीईओ ने बताया कि यहां के शिक्षकों की लेट लतीफ आने की शिकायत मिली थी। उन्होंने ग्राम प्रधान अजय कुमार यादव से जानकारी ली। इसके पश्चात बीईओ 11 बजे के करीब कंपोजिट विद्यालय जंगल लुअठहां पहुंचे। यहां दो शिक्षक अवकाश पर बताए गए जबकि 272 छात्रों की जगह सिर्फ 128 छात्र ही उपस्थित मिले। साढ़े 11 बजे प्राथमिक विद्यालय कुबेरा भुआलपट्टी में सभी शिक्षक न 130 छात्रों में से 73 छात्र उपस्थित पाए गए। ग्राम प्रधान मो. इमरान कायाकल्प योजना के अंतर्गत टाइलीकरण कार्य करा रहे थे। 12 बजे बीईओ प्राथमिक विद्यालय कीरतपट्टी पहुंचे। यहां सभी शिक्षक उपस्थित मिले तथा छात्र संख्या संतोषजनक रही। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि नब्बे प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है। कम छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के शिक्षकों के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी शिक्षक निर्धारित समय से विद्यालय पहुंचे व शिक्षण कार्य करते हुए निर्धारित समय के बाद ही विद्यालय छोड़ें। स्वीकृत अवकाश के अलावा किसी भी दशा में विद्यालय में मौजूदगी न पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

154230cookie-checkनिरीक्षण में दो शिक्षक अनुपस्थित, कम छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के शिक्षकों को चेतावनी – बीएसए