भटनी रेलवे फाटक 117 नंबर ढले पर तैनात कर्मचारियों की सबसे बड़ी लापरवाही
(हो सकती थी बड़ी दुर्घटना)
अमिट रेखा तहसील प्रभारी
देवरिया,भटनी।भटनी रेलवे विभाग की 117 नंबर रेलवे फाटक पड़ है तैनात कर्मचारी की सबसे बड़ी लापरवाही यह लापरवाही कर्मचारियों की कहे या टेंपो चालक की जो दोनों फाटक बंद हो जाने के बावजूद दोनों रेलवे फाटक के बीच में टेंपो खड़ी है अगर कोई एक्सप्रेस ट्रेन आती तो यहां बहुत बड़ी हादसा हो सकती थी फिर इस हादसे की जिम्मेदारी किसकी होती क्या फाटक बंद करते समय रेलवे फाटक कर्मचारियों को टेंपो जाते हुए नहीं दिखा या फिर फाटक बंद होते समय क्या टेंपो चालक को यह नहीं दिखा की रेलवे फाटक बंद हो रहा है इस मामले की जांच भटनी रेलवे विभाग को करना चाहिए ताकि आने वाले समय में फिर से ऐसा कोई घटना ना हो सके।
More Stories
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।