विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मौन जुलूस निकाला गया
अमिट रेखा बघौचघाट, देवरिया।। पथरदेवा मंडल अध्यक्ष श्री रमेश सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे से राम जानकी मंदिर विधुत उपकेंद्र बघौचघाट के निकट स्थित मिडिल स्कूल से पकहा रोड होते हुए थाने से लेकर बाजार सहित दलित बस्ती तक मौन जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर पथरदेवा मंडल के पदाधिकारी, सभी शक्ति केंद्र के संयोजक, शक्ति केंद्र के प्रभारी,व सभी मोर्चों के पदाधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रमेश सिंह, विंध्याचल मद्धेशिया,हरीश कुमार शाही उर्फ जीपु शाही, माहिवाल जायसवाल, दयाशंकर शास्त्री, सरोज कुमार मिश्र उर्फ गुडु बाबा, कुँवर राय, हेमन्त पाठक ,भीम यादव, जुगल किशोर तिवारी, बैजनाथ शर्मा, लालजी गौड, प्रेमचंद कुशवाहा, बशिष्ठ कुशवाहा, कृष्णनाथ राय, मदन पासवान, दिनेश प्रसाद, विवेक दत्त राय, गुड्डू राय, कबीर सिंह यादव, शंभू गिरी, मोहन प्रसाद, रमेश शाह, राहुल तिवारी, टुनटुन राय, अच्छे लाल यादव , इत्यादि जुलूस में सम्लित रहे।
More Stories
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया हाई मास्ट लाईट व खड़ंजा का लोकार्पण
पथरदेवा में बीजेपी का दावा फेल, चिकित्सा के अभाव में मर रही गाय
हरीश उर्फ जीपु शाही को बनाया गया पथरदेवा मंडल का मंडल अध्यक्ष