दलित से लेकर समस्त वर्गों की हितैषी है बीजेपी की सरकार: संजीतधर द्विवेदी
अमिट रेखा पथरदेवा, देवरिया।। जनपद देवरिया के विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा में नगर पंचायत चुनाव को लेकर अध्यक्ष व सभासद आज कड़ी मेहनत करते देखे जा रहे है। भाजपा के बरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं की टोली नगर पंचायत क्षेत्र में दिन रात जनसंपर्क करने में जुटी हुई है। नगर पंचायत पथरदेवा से अध्यक्ष पद के प्रत्यासी डॉ विंध्याचल मद्धेशिया बीजेपी से चुनाव में खड़े है । कड़ी मेहनत और निष्ठा के फल स्वरूप डॉ विंध्याचल मद्धेशिया को बीजेपी पार्टी के द्वारा टिकट सुपुर्द कर चुनाव चिन्ह कमल का फूल पहचान मिला है। जिसको लेकर ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर देखा जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व अनेको भाजपा मंच के कार्यक्रमो के संचालनकर्ता श्री संजीतधर द्विवेदी ने जनसम्पर्क के दौरान बुजुर्गों व गरीबो के बीच बताया कि बीजेपी की सरकार समस्त वर्गों की हितैषी की सरकार है। हिन्दू ,मुस्लिम, सिख हो या ईसाई सबको मोदी की सरकार में एवं भाजपा के राज में 2 हजार रुपये देने का कार्य बीजेपी की सरकार किसानों के लिए करती आ रही है। इस लाभ को देते हुए किसी धर्म जाति विशेष से कोई लेंन देंन हमारी सरकार नही की है सबको एक बराबर जानती है मानती है जिसके कारण किसानों के खेती करने में खाद बीज खरीदने को लेकर लाभदायक सिद्ध हो रहा है।
More Stories
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर