ईद की नमाज़ पढ़ नमाजदारो ने एक दूसरे के गले मिल दी शुभकामनाएं।
माहिवाल ने नमाजदारो को फूल देकर किया सम्मानित
अमिट रेखा बघौचघाट, देवरिया।। विकास खण्ड पथरदेवा के बघौचघाट थाना अंतर्गत हाजी मार्केट में स्थित जमा मस्जिद में ईद की सुबह शनिवार को मुस्लिम भाईयों के द्वारा जमा मस्जिद में नमाज़ अदा कर ख़ुदा से सलामती की दुवाएं मांगी गई एवं एक दूसरे के गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं देते हुए भाई चारे का बढ़वा दिया गया। इस बीच भाजपा के पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष माहिवाल जायसवाल एवं समाजसेवी राजन श्रीवास्तव के द्वारा नमाजियों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया तथा हिन्दू मुस्लिम भाई चारे का बढ़ावा देते हुए गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी गई। ईद के त्यौहार पर सुजीत यादव , रामसरन गौण, पिन्टू प्रसाद रत्नेश यादव , हसन हाफी, आजाद अंसारी, पपलू अंसारी, अजीज अंसारी, हसरूद्दीन मास्टर, रियाजुद्दीन अंसारी, शारुख सिद्दीकी, पप्पू , अमानतुल्लाह, फारूक, आमिर, शुहेल, असलम, मेराज, नदीम, सोनू, अफरोज, नसीम, नसीर, सनी, अरशद, चमन, मुलाजिम, अख्तर, वाशिम, सिद्दीकी, आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर