October 19, 2024

परुवा की रात चोरो ने एटीएम काटकर उड़ाए पाँच लाख की रकम

Spread the love

­­तमकुही राज थाने के एक उपनिरीक्षक समेत 5 पुलिस कर्मी सस्पेंड

परुवा की रात चोरो ने एटीएम काटकर उड़ाए पाँच लाख की रकम

अमिटरेखा- कृष्णा यादव/तमकुही राज/ कुशीनगर

 कुशीनगर जनपद के बिहार बार्डर पर नया  थाना तमकुहीराज मे चोरो द्वारा गैस कटर से एटीएम काट कर 21लाख के चोरी के मामले मे पुलिस अधीक्षक ने पाँच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिये है ।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार परुवा की रात तमकुही राज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाज़ार के हरिहर पुर चौराहे पर स्थित थाना एवं चौकी से पाँच/पाँच सौ मीटर की दूरी पर स्थित एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरो ने उड़ाए लगभग 21लाख रुपए। घटना के बाद मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक , अपर पुलिस अधीक्षक के साथ डीआईजी गोरखपुर रेंज जे रविन्द्र गौंड द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को दिये आवश्यक निर्देश। घटना को अतिसिघ्र खुलासा करने हेतु सर्बिलांस साइबर,फोरेंसिक टीम के साथ स्वाट टीम पाहुच कर जाँच मे जुट गई। घटना स्थल पर पत्रकारो से वार्ता के दौरान घटना का अतिसिघ्र खुलासा करने को दिए अस्वासन। एसपी कुशीनगर ने एसआई संतोषकुमार सिंह,राजेश सिंह दिवान,सिपाही मानवेन्द्र चन्द्र यादव,राजन चौहान ,अंजरुल खान को निलंबित कर दिये ।

    

 

128350cookie-checkपरुवा की रात चोरो ने एटीएम काटकर उड़ाए पाँच लाख की रकम