अनियंत्रित पिकप ने खड़ी ट्रक मे मारी टक्कर पिकप मे लदी थी , सात गायें जिनसे दो गायो की मौत
देवरिया।।
आज दिनांक 10/05/2022 दिन मंगलवार को बरहज तहसील क्षेत्र के वेलडाड़ नौवकाटोला होटल के समीप अनियंत्रित पिकअप ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दिया जिससे पिकअप में लदी दो गायों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
आपको अवगत करा दें , लगभग 3:00 बजे रात्रि में गाय लाद पिकअप बेलडाड़ नौकाटोला होटल के समीप अनियंत्रित हो गया, और होटल पर खड़े ट्रक में जा घुसा जिससे पिकअप में लदी 2 गायों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी I सुबह होते ही इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा नजदीकी पुलिस स्टेशन एवं नगर पालिका बरहज गौरा को दिया गया घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पिकअप के चालक को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया तथा नगर पालिका के द्वारा बची गायों को नगर पालिका बरहज के पशु आश्रय केंद्र गौशाला में लाकर दवा इलाज कराया जा रहा है I इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय पुलिस द्वारा यह बताया गया की एक पिकअप अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसने की सूचना प्राप्त हुई है I जिसमें दो गाय जख्मी हो गई है बाकी गायों को कब्जे में लेकर और स्वास्थ्य केंद्र बरहज का व्रत भेज कर दवा इलाज कराया जा रहा है I जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 गायों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है I पुलिस द्वारा बाकी विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर