शराब के मामले में गिरफ्तार मुखिया के समर्थकों ने किया प्रदर्शन।
अमिट रेखा/संतोष पाठक/कुचायकोट गोपालगंज
कुचायकोट। उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार की सुबह गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़हरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मजिस्टर चौहान को शराब के मामले में गिरफ्तार किया इसमें पुलिस ने कहा कि मुखिया के घर से शराब की बरामदगी हुई है जिसके बाद मुखिया को गिरफ्तार किया गया लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी मुखिया के समर्थकों को हुई तो काफी संख्या में मुखिया के समर्थक सेमरा बाजार में इकट्ठे हो गए और सड़क जाम कर आगजनी करने के बाद जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे और काफी देर तक विरोध प्रदर्शन किए इस दौरान समर्थकों ने कहा कि उत्पाद विभाग की पुलिस पूर्व मुखिया के द्वारा साजिश के तहत वर्तमान मुखिया को फसा रही है जबकि मुखिया के घर के काफी दूर से शराब मिला है जिसमें मुखिया का कोई हाथ नहीं है और मुखिया के घर का कोई भी सदस्य शराब न पीता है ना शराब से उसका कोई लेना-देना है उसके बावजूद भी मुखिया को फंसाया जा रहा है और जब तक पुलिस मुखिया को रिहा नहीं करेगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ।इसके बाद कुछ समर्थक गोपालगंज भी पहुंच गए और उत्पाद विभाग के कार्यालय के पास पोस्ट ऑफिस मोड पर विरोध प्रदर्शन करने लगे परंतु वरीय पदाधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद भी लोग विरोध प्रदर्शन समाप्त नहीं किए।और वही सेमरा बाजार में भी महिलाएं पूरा दिन अपने मुखिया के इंतजार में बैठी रही और महिलाओं ने कहा कि जब तक मुखिया घर नहीं आएंगे हम लोग धरने पर से नहीं उठेंगे जिसके बाद देर शाम को वरीय पदाधिकारियों ने इस मामले की जांच पड़ताल करने के बाद मुखिया को रिहा करने का निर्देश दिया और तब तक सभी लोग उत्पाद विभाग के कार्यालय के बाहर भी डटे रहे देर शाम को जब मुखिया को छोड़ा गया तब सभी लोग अपने अपने घर गए।
1108500cookie-checkगिरफ्तार मुखिया के समर्थकों ने किया प्रदर्शन
More Stories
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत