December 22, 2024

कोविड 19 बैक्सीन के बारे मेंआगनवाडी कर्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज

जनपद महराजगंज कोविड 19 बैक्सीन के बारे में रतनपुर सी एच सी पर गुरूवार को आगनवाडी कर्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कोविड 19 बैक्सीन के बारे में आगनवाडी कर्यकत्रियों को जागरूक किया गया और उन्हें गाँव में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए अपील भी किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक वी पी एम हरिनाथ यादव, वी सी पी एम मुदिता त्रिपाठी, वी एम सी अरसद हुसैन, आगनवाडी प्रशिक्षु शोभा श्रीवास्तव, संगीता मिश्रा, मंजूलता पाठक, आशा देवी, पूनम मिश्रा, अनीता यादव, किरन गुप्ता, पुनीता देवी सहित तमाम आगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

10910cookie-checkकोविड 19 बैक्सीन के बारे मेंआगनवाडी कर्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया