अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
जनपद महराजगंज कोविड 19 बैक्सीन के बारे में रतनपुर सी एच सी पर गुरूवार को आगनवाडी कर्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कोविड 19 बैक्सीन के बारे में आगनवाडी कर्यकत्रियों को जागरूक किया गया और उन्हें गाँव में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए अपील भी किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक वी पी एम हरिनाथ यादव, वी सी पी एम मुदिता त्रिपाठी, वी एम सी अरसद हुसैन, आगनवाडी प्रशिक्षु शोभा श्रीवास्तव, संगीता मिश्रा, मंजूलता पाठक, आशा देवी, पूनम मिश्रा, अनीता यादव, किरन गुप्ता, पुनीता देवी सहित तमाम आगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
109100cookie-checkकोविड 19 बैक्सीन के बारे मेंआगनवाडी कर्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया
More Stories
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद
प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन