December 27, 2024

सूखे पेड़ों से हादसें की आशंका, लोगों में भय

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

  • नवीन मंडी स्थल आनंदनगर गेट के सामने सड़क के किनारे खड़े हैं पेड़ फरेंदा कस्बे के नवीन मंडी स्थल गेट के सामने सड़क के किनारे पुराने शीशम के पेड़ सूखकर खड़े है। जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। फरेंदा महराजगंज मार्ग पर नवीन मंडी स्थल के सामने सड़क के किनारे यह पेड़ खड़े हैं। जो पूरी तरह से सूख चुके हैं, इसी के नीचे कुछ लोग गुमटी आदि रखकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। गल्ला मंडी में भी सुबह से शाम लोगों का आना जाना लगा रहता है और यह मुख्य मार्ग जिला मुख्यालय को जोड़ता है, जो दिनभर व्यस्त रहता है। आए दिन हो रहे तेज बारिश व आंधी के कारण यह पेड़ कभी भी सड़क पर गिर सकते हैं। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वही गुमटी में दुकान कर रहे लोग मौत के साए में जी रहे हैं। वहीं बाउ साहब मेडीकल स्टोर के बगल में हेमन्त चाय वाले के सामने एक सिसम का पेड़ कभी भी गिर सकता है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय मुरारी, आनंद, संदीप, गोविंद, संतोष, मनोज, कमलेश ने वन विभाग से सूखे पेड़ को कटवाने की मांग की है।
10840cookie-checkसूखे पेड़ों से हादसें की आशंका, लोगों में भय