अपर पुलिस महा निदेशक (पीएसी) घटना स्थल पर पहुंचे
अमिट रेखा /लखनऊ /मोहम्द ओसामा
35 बटालियन पीएसी लखनऊ गेट न0 2 पर 98 बैच के सिपाही दिनेश कुमार के ऊपर नीम का पेड़ गिर गया नीम के पेड़ में पैर दब जाने से पैर टूट गया आनन-फानन में पीएसी के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहाँ सिपाही का इलाज चल रहा है घटना स्थल पर अपर पुलिस महा निदेशक (पीएसी) के एस प्रताप कुमार ,35 बटालियन पीएसी लखनऊ के सेना नायक सतेन्द्र कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक निर्देश दिये
1245000cookie-check98 बैच के पीएसी सिपाही दिनेश कुमार का पैर टूट
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली