अमिट रेखा ताहिर हुसैन
ब्यूरो हरदोई
आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल व समाजवादी पार्टी के नेताओं ने माधौगंज के ग्राम सेलापुर ग्राम में 7 वर्ष की बच्ची के साथ हुई ब्लात्कार व हत्या की घटना में पीड़ित परिवार के घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने पीड़ित परिवार को मदत का भरोसा दिलाया व न्याय दिलाने के लिए साथ खड़े होने की बात कही सपा जिलाध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा कि बच्ची के साथ ब्लात्कार हत्या की घटना बहुत ही दुखद है उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की अपील की सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार में बेटियों बच्चियों की जान व आबरू सुरक्षित नहीं है रोज 54 बेटियों महिलाओं के साथ ब्लात्कार हत्याओं की घटना हो रही है इस मौके पर दुख व्यक्त करने वाले नेता जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, नगर अध्यक्ष रियाशत खां, जिला मीडिया प्रभारी अलंकार सिंह, नगर अध्यक्ष मो फुरकान , नगर अध्यक्ष सईद अहमद ,यूथ प्रदेश सचिव अफसर अली , अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष सईद अहमद, सूरज सत्यार्थी , सोहेल खां,महेंद्र पटेल, देवेन्द्र पटेल, अरविंद वर्मा आदि लोगों ने दुख व्यक्त किया
7 वर्षीय बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना को निंदनीय घटना: जितेंद्र वर्मा
86200cookie-check7 वर्षीय बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना को निंदनीय घटना: जितेंद्र वर्मा
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा