….. महराजगंज:
भारत नेपाल सीमा के पास एसडीएम व एसएसबी की संयुक्त टीम नें दो जगहों पर छापामारी कर 225 बाेरी कनाडियन मटर बरामद किया। टीम ने रात में झुलनीपुर नहर पर पिकप सहित 100 बोरी सुबह निचलौल थानाक्षेत्र के छितौना टोला गधाइला से 125 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया। एसडीएम की लगातार कार्यवाही से तस्करों में हडकम्प मचा है।
भारत नेपाल सीमा से सटे बार्डर क्षेत्रों में लगातार तस्करी जोरो पर चल रही है । जिसमें ठूठीबारी, निचलौल, कोठिभार थाना क्षेत्रों में तस्कर काफी सक्रिय दिख रहे है । इतना ही नही तस्करो का हौसला इतना बुलंद है कि दिन दहाड़े तस्करी कर रहे है । वही निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर कनाडियन मटर सहित विभिन्न प्रकार की तस्करी के वस्तु बरामद किया जा रहा है । अभी हाल ही मे ही एसएसबी झुलनी पुर के साथ एसडीएम ने दो जगहों पर छापामारी कर पीकप पर लदा 225 बोरी मटर बरामद किया है । जिससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम ने पहले नौतनवा मे तस्करो को पस्त कर अब पिछले एक महिने से निचलौल तहसील का कमान सम्भाले है जिसमें उनके द्वारा भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध कार्यो पर नकेल कसते जा रहे है । बीते दिनों एसडीएम ने कहा था की यहां तस्कर काफी सक्रिय है और यहा मटर कि तस्करी सहित अन्य सभी अवैध वस्तुओं पर नकेल कसा जा रहा है ।उन्होने यह भी बताया नेपाल से जो मटर भारत लाया जाता है उसमे टैक्स चोरी किया जाता है लेकिन डर तो इस बात की है कही मटर के साथ कोई खतरनाक वस्तु ना लाया जा रहा हो जिससे हमारे देश को खतरा हो सके ।