हिंदी न्यूज़

schedule
2021-03-25 | 13:07h
update
2021-03-25 | 13:07h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
Editor March 25, 2021 1 min read

जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय कक्ष चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक

अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगज।जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा कार्यालय कक्ष में  कोविड 19 से सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम व कोरोना की जाच बढाने पर जोर दिया गया । जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी तथा नोडल अधिकारी/ए0सी0एम0ओ0आइ 0ए0अन्सारी को निर्देशित किया कि जाच प्रक्रिया को बढाये । जिससे कोरोना की बढते संख्या को नियंत्रित किया जाय । सार्वजनिक स्थलो,रोडवेज,वार्डर एरिया में स्थान चिन्हित कर बाहर से आने वाले यात्रियों की जाच अवश्य करायें । महराजगंज में कुछ दिन पूर्व कोरोना संक्रमण के मरीज शून्य थे,अचानक बढोत्तरी चिन्ता का सबब है इसमें लापरवाही कत्तई न करें । होली के त्योहार में बाहर से आने वाले प्रवासियों पर अधिक नजर रखा जाय ।उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन में भी प्रचार प्रसार की आवश्यकता है 60 वर्ष के सिनीयर सिटीजन नजदीकी सरकारी हास्पीटलो में जाय व निःशुल्क कोविड का टीका लगाये । उन्होने यह भी कहा कि 45 से 59 वर्ष के गम्भीर रोगो से ग्रसित मरीज भी टीका लगवा सकते है ।उक्त अवसर पर मुख्य चिकितासाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी कुन्ज बिहारी अग्रवाल, ज्वाइन्ट मजिस्टेट तेजा साई सिलम सहित स्वास्थ्य के अधिकारी भी मौजूद रहे ।Attachments area

Advertisement

Like224 Dislike28
5379cookie-checkyes
Post Views: 227
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.09.2023 - 23:01:47
Privacy-Data & cookie usage: