Spread the love

थाना कोल्हूई पुलिस द्वारा 08 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज

      दिनांक 14-03-2021 को  जनपद महराजगंज पुलिस को थाना कोल्हूई मे पंजीकृत मु0अ0सं0- 31/21 , धारा- 457,380,411,120 बी भा0द0वि0 तथा थाना फरेन्दा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-28/21 धारा-457,380,411,120 बी तथा थाना घुघली व थाना कोतवाली जनपद महराजगंज की वान्छित/शातिर 08 नफर अभियुक्तगण ( 06 पुरुष 02 स्त्री)  को मय चोरी शुदा माल व अवैध शस्त्र के गिरफ्तार करने मे उल्लेखनिय सफलता प्राप्त हुई ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

  1. मलखान पुत्र रामसुप
  2. लालसिह पुत्र हरपाल सिंह
  3. खुशहाली पुत्र जद्दी नि0गण0 ईशानगर थाना निगोही जनपद शाहजहापुर
  4. गोकरण पुत्र कप्तान
  5. ऐवज पुत्र कप्तान नि0गण0 मिलकीपुर थाना निगोही जनपद शाजहापुर
  6. वीरमति पत्नी रघुन्नदन
  7. राजकुमारी पत्नी स्व0 पारस
  8. मलखान पुत्र जगन्नाथ
    बरामदगी थाना कोल्हुई-
    चांदी के जेवरात 300 ग्राम
    सोने के जेवरात 11 ग्राम
    नकद रुपये 21000
    01 अदद तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 05 अदद 315 बोर
    01 अदद तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 04 अदद 315 बोर
    05 अदद नकब छोटे बड़े
    लाल मिर्च पाउडर 01 डिब्बा
    हार्ड डिस्क सीसी टीवी का एक अदद टूटा हुआ 03 अदद मोबाईल
    बरामदगी थाना फरेन्दा-
    चांदी के जेवरात 98 ग्राम
    सोने के जेवरात 13.58 ग्राम
    नकद रुपये 10000
    बरामदगी थाना घुघली-
    चादी के जेवरात 200 ग्राम
    नकद रुपये 10000
    थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा-
    सोने के जेवरात
    कुल बरामदगी रु0 41000 चादी के जेवरात 3.588 ग्राम, सोने के जेवरात 31.16 ग्राम,

गिरफ्तारी का स्थान एवं समय-
आनन्द नगर (फरेन्दा) रेलवे स्टेशन के पास, प्रेम पोखरा पर रोड़ के किनारे लगे पलास्टिक के बोरियो का तम्बू। समय करीब 14.20 बजे दिनांक 14-03-2021

जनपद महराजगंज के थाना कोल्हुई के कस्बा कोल्हुई के ज्वैलर्स की दुकान से चोरी की गई ज्वेलरी के संम्बन्ध मे पंजीकृत मु0अ0सं0-31/21,धारा- 457,380,411,120 बी भा0द0वि0 तथा थाना फरेन्दा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-28/21 तथा थाना घुघली व कोतवाली में पंजीक़ृत चोरी के मुकदमे से संबन्धित वान्छित अभियुक्तो को जनपद महराजगंज की पुलिस द्वारा 08 अभियुक्तो को मय चोरी शुदा माल व अवैध असलहो के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधिक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधिक्षक महोदय निवेश कटियार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान मय हमराहियान एसओजी प्रभारी निरीक्षक शशाक शेखर राय मय हमराहीयान द्वारा मुखवीर खास की सूचना पर आनन्द नगर रेलवे स्टेशन ( फरेन्दा) के पास प्रेम पोखरे पर रोड़ के किनारे प्लास्टिक के बने तम्बू के पास पहुचने पर एक व्यक्ति तम्बू से निकलकर रेलवे स्टेशन की तरफ तेजी से भागा जिसे मोके पर पकड़कर साथ लेकर तम्बू मे पहुचकर नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम मलखान पुत्र जगन्नाथ नि0 ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर बताया । अभियुक्त मलखान द्वारा बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है जिसंमे वेदपाल लालसिंह खुशहाली गोकरण व एवज तथा राजकुमारी व वीरमती है हम लोग चोरी का काम करते है तथा क्राकरी व हवा भरने वाला पम्प बेचने का काम दिखावे के लिये करते है तथा इसी दौरान हमारी महिलाये चोरी करने के लिए बन्द पडे व सोने चादी के दुकानो व रेकी करने योजना बनाकर रात में चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है चोरी की घटनाओ को छुपाने के लिए दिनाँक 12/13 जनवरी की रात कस्बा बारीगाँव चोरी किया जिसे नेपाल बेच दिया मलखान ने बताया 17/18 ककी रात थाना कोल्हुई की रात में ज्वेलरी की दुकान से चुराई थी इसी तरह हमने थाना कोतवाली गोण्डा थाना घुघली जनपद महराजगंज व थाना फरेन्दा में एक लमकान से सोने-चाँदी के जेवरात चुरेये था हम लोग रेलवे स्टेशन आनन्दनगर (फरेन्दा) के पास टेन्ट में रह रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्ति के सभी उपरोक्त सहयोगी टेन्ट में ही मिल गये जिनके पास से चोरी के सोने-चाँदी के जेवरात तथा शस्त्र बरामद हुय़े । उपरोक्त अभियुक्तगण दौरान विवेचना थाना कोल्हुई एव एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम ईशापुर व मिल्कीपुर थाना निगोही शाहजहापुर से गिरफ्तार संदिग्ध वेदपाल, लालसिह ,गोकरण ,एवज, राजकुमारी व वीरमती को थाना फरेन्दा क्षेत्र लाकर उनकी निशादेही पर चोरी का माल व अवैध असलहा बरामद कर थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज विधीक कार्यवाही हेतु दाखिल किया गया ।

47950cookie-check
Editor

Recent Posts

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान

बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में  कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…

15 hours ago

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…

2 days ago

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष

शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…

3 days ago

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद

कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…

5 days ago

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं

अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…

6 days ago

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत

बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…

7 days ago