थाना फरेन्दा पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 13.03.2021 को उ0नि0 मनोज कुमार यादव मय हमराह के मु0अ0सं0-65/2021, धारा- 363, 366 भा0द0वि0 व 03/04 पोक्सो एक्ट की विवेचना मे मामूर थे, कि मुखविर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में वांछित *अभियुक्त समसुद्दीन उर्फ सलमान पुत्र मदजूरअली नि0 लेजार महादेवा थाना फरेन्दा* को द0 बाईपास मेन रोड़ से समय करीब 11:05 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत में लिया गया व विधिक कार्यवाही करते हुये चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
अभियुक्त का नाम पता-
समसुद्दीन उर्फ सलमान पुत्र मदजूरअली नि0 लेजार महादेवा थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज उम्र 22 वर्ष ।
पुलिस टीम-
1.उ0नि0 मनोज कुमार यादव थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज ।
2.हे0का0 विध्यांचल यादव थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज ।
3.हे0का0 बाल मुकुन्द चौहान जनपद महराजगंज ।
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…