उत्पाती साँड़ के आतंक से आम जनता भयभीत!
अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज कस्बे में उत्पाती साड़ से आमजन काफी समय से परेशान है इस क्रम में आज शाम 7:00 बजे साड़ ने कस्बे में रहने वाली एक महिला सुनीता जायसवाल उम्र पचास साल, को पीछे से धक्का देकर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई इसके बाद कस्बे के लोगों द्वारा मदद करते हुए नेशनल क्लीनिक पहुंचाया गया जांच उपरांत पता चला कि तथाकथित महिला का दाहिना हाथ फैक्चर हो गया इसी क्रम में कुछ दिनों पहले घोड़नाम पुर निवासी उमेश चौरसिया का भी इसी साड़ ने ठोकर मार कर हाथ तोड़ दिया था इससे पहले भी इस साड़ ने दो, तीन लोगों को मौत की नींद सुला चुका है!
जिम्मेदारों को कई बार सूचना करने के बावजूद कान पर जू तक नहीं रेगा,कस्बे की आम जनता आक्रोशित होकर यह बात कही कि संबंधित अधिकारियों द्धारा सख्त कार्यवाही नही की गई तो आम जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी!
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…