हिंदी न्यूज़

schedule
2021-03-08 | 13:55h
update
2021-03-08 | 13:55h
person
amitrekha.com
domain
amitrekha.com
Editor March 8, 2021 1 min read

*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति के तहत महिलाओ/बालिकाओ को जागरूक कर किया गया सम्मानित *

अमिट छाप सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज

 आज दिनांक-08-03-2021 को जिलाधिकारी महराजगंज उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकास भवन प्रांगण में अन्तराष्ट्रिय महिला दिवस *अनन्ता* महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे महिला थाना प्रभारी सहित एंटी रोमियो में नियुक्त महिला आरक्षीयो को मिशन शक्ति के तहत महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के उपलक्ष्य में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित है जिसके तहत महिलाओं/बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वालंबन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें लड़का-लड़की में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए सभी को समान शिक्षा समान अधिकार मिलना चाहिए जिससे बेटियों में किसी तरह की कोई हीन भावना ना आने पाए इसलिए हर एनसीसी महिला कैडेट को कम से कम 05-05 गांवों में जाकर ग्रामीण/अंचल की ऐसी बालिकाएं जो स्कूल नहीं जाती हैं उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें साथ ही उनके माता-पिता से संवाद स्थापित कर उन बालिकाओं को स्कूल भेजने के लिए भी कहें ताकि हर बालिका शिक्षित होकर स्वावलंबी बन सके तथा समाज में सम्मान पा सके। बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जिनको समय पड़ने पर उपयोग करने के बारे में बताया इसके साथ ही यह भी बताया कि *जनपद में महिला पीआरबी संचालित है जिसको रात्रि के समय आवश्यकता पड़ने पर भी उपयोग किया जा सकता है।* पीआरवी की यह सेवा रात्री 10.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान महोदय द्वारा बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति किसी महिला /बालिका को फेसबुक ,व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम ,ट्वीटर या अन्य किसी सोशल साइट्स से सम्बंधित किसी भी अपराध/ कारण से परेशान करता है तो वह अपनी परेशानी को सरकार द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन-1090,181, 1098, 1076 यूपी-112 तथा थानों पर गठित महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से अपनी शिकायत कर सकती है। जिससे उस व्यक्ति पर त्वरित कार्यवाही की जा सके । तथा अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या के निवारण हेतु ट्वीटर महराजगंज फेसबुक महराजगंज पुलिस व्हाटसप नं0- 7839862432 पर संपर्क किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान जनपद के अन्य गणमान्य जन लोग भी उपस्थित रहें।
Like224 Dislike28
Advertisement

4653cookie-checkyes
Post Views: 173
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
amitrekha.com
Privacy & Terms of Use:
amitrekha.com
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
01.10.2023 - 11:24:20
Privacy-Data & cookie usage: