मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 220के वी की उपकेंद्र का किया शिलान्यास
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज
महराजगंज 6 मार्च 2021, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उ0प्र0सरकार द्वारा विद्युत ब्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु एन0आई0सी0 में वीडियो क्रांफ्रेसिग के माध्यम से यू0पी0के विभिन्न जनपदो में 220 के.वी.के 10 उपकेन्द्र व 132 के.वी.के 6 उपकेन्द्र की स्थापना हेतु शिलान्यास किया गया ।
एन0आई0सी0केन्द्र में सासंद पंकज चौधरी, प्राकलन समिति सभापति / पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह,फरेन्दा विधायक बंजरग बहादुर सिंह,सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व विद्युत विभाग के अधिकारी की उपस्थिति में 220 के.वी. उपकेन्द्र की आनन्द नगर में स्थापना हेतु मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा वीडियों क्रांफ्रेसिगं के माध्यम से शिलान्यास किया गया । 220 के.वी. क्षमता 2 * 160+2*40 एम वी ए उपकेन्द्र होगा । उपकेन्द्र की लागत एंव आनन्दनगर तथा पारेषण लाईनो की कुल लागत 117.93 करोड़ होगा । 220 के.वी.के उपकेन्द्र के स्थापित हो जाने से तहसील फरेन्दा,नौतनवा तथा जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील नौगढ़ व शोहरतगढ़ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति 132 के.वी. व 33 के.वी.की पोषको से विद्युत आपूर्ति की जायेगी । विद्युत की उपलब्धता एंव गुणात्मक सुधार हो जायेगा ।
मुख्य मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि चार साल के शासन काल में आम पब्लिक तक विद्युत को पहुचाने में विद्युत पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ने बेहत्तर कार्य किया है जिससे जिला,तहसील व गांवो में निर्वाह विद्युत का संचालन हो रहा है । इस ट्रासमिशन व पावर के0वी0की स्थापना से 24 घण्टे विद्युत आम जन को मिल सकेगा । आज हम पब्लिक की अपेक्षाओं के अनुसार विद्युत आपूर्ति हो रहा है । उन्होने कहा कि कारपोरेशन के कार्यो की प्रोत्साहन व आम पब्लिक को जागरूक करने की आवश्यकता है ।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…