मोहनापुर से मुडेरा रोड का निरीक्षण करते जिलाधिकारी
अमिट रेखा सुनील कुमार
ब्यूरो महाराजगंज
महराजगंज 5 मार्च 2021, जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा जिला पंचायत महराजगंज से नव निर्मित राजीव गाँधी पंचायत सशक्तिकरण रिसोर्स सेन्टर धनेवा धनेई आश्रम पद्धति के पास व शिकारपुर सेन्दुरिया पिच मार्ग से मुडेरा प्रधानमंत्री सड़क तक दो फेस का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति को देखा ।
जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम डी.पी.आर.सी.रिसोर्स सेन्टर का निरीक्षण किया । निरीक्षण में पाया गया कि निमार्ण कार्य हो रहा था । यह प्रोजेक्ट 2018 में स्वीकृत हुआ था जिसकी लागत 2 करोड 8 लाख है एव माह अप्रैल 2021 तक पूर्ण होना रहा है । पिलर में ह्यूमीन गैप होने पर नाराजगी ब्यक्त किया तथा निमार्ण मैटेरियल की जाच हेतु सैम्पल भी एकत्रित कराकर जाच हेतु भेजने का निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी ने तत्पश्चात सेन्दुरिया शिकारपुर मार्ग पर मोहनापुर से मुडेरा प्रधान मंत्री सड़क तक भाग में निमार्ण किया जा रहा है । निरीक्षण कर मानक व गुणवक्ता को परखा । मोहनापुर से प्रधान मंत्री सड़क 1.35किमी0 निमार्ण लागत एक करोड 1 लाख 60 हजार 547 है तथा प्रधानमंत्री सड़क से मुडेरा तक लम्बाई 1.565किमी0 लागत 1 करोड़ 2 लाख 91 हजार है । निर्माणाधीन सड़क की चौडाई तथा गिटटी व गिटटी सिल्ट की खुदाई कराकर गहराई का परीक्षण किया । सड़क निर्माण की मैटीरियल का सैम्पल भी कराया गया । मैटीरियल की जाच को सहायक अभियन्ता सिचाई राजेश गुप्ता व कमेटी गठन तथा मदन मोहन मालवीय इन्जीनियरिंग कालेज से कराने का निर्देश दिया ।
निरीक्षण के समय अपर मुख्य अधिकारी रामनिहोर प्रसाद,अभियन्ता जिला पंचायत चन्द्रशेखर सिंह,जे0ई0 प्रितम सिंह,ठीकेदार सुशील कुमार सहित अरूण मौर्य भी उपस्थित रहे ।
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये…