June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

बृजमनगंज थानाध्यक्ष पर कार्यवाही को लेकर जनप्रतिनिधि ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)स्वतंत्र की रिपोर्ट

बृजमनगंज जनपद महाराजगंज के थाना क्षेत्र
बृजमनगंज कस्बे में बीते 2 दिनों पूर्व समाजसेवी विनोद जायसवाल के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा अमानवीय व्यवहार करते हुए थाने ले जाकर लाठी-डंडों से मार पीट जेल भेजने का कार्य किया। उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी विनोद जायसवाल ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को महाराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता को ज्ञापन देते हुए अपनी पीड़ा सुनाई और मेडिकल रिपोर्ट सौंपा तथा प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की।उन्होंने बताया कि फरेंदा विधानसभा के पूर्व क्षेत्रीय विधायक विनोद तिवारी के साथ जिलाधिकारी उज्जवल कुमार एवं एडिशनल एसपी निवेश कटिहार से भी मिल थानाध्यक्ष के कृत्य को उजागर करते हुए पीडा़ बताया।उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसपी ने कहा कि जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों से मेरा कोई लेना देना नही है मैं एक जनप्रतिनिधि होने के कारण क्षेत्र की पीड़ित परिवार ने बुला लिया था मैं सिर्फ पांच मिनट भाषण दिया यही हमारा कसूर था।उन्हें थानाध्यक्ष ने मुचलके पर छोड़ हमारे साथ निजी दुश्मनी निकालने का कार्य किया।
उनके साथ जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव,रामनरायन चौरसिया, अशोक यादव मौजूद रहे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com