अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
वाहिनी मुख्यालय को सूचना मिली थी कि डंडाहेड के इलाके in में स्मैक की तस्करी होने वाली है, सूचना को महत्व देखते हुए 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II की ‘डी’ समवाय डण्डाहेड के उप निरीक्षक यश पाल की अगुवाई में एक दल का गठन किया गया, तथा उत्तर प्रदेश पुलिस, सौनोली के साथ सभी संदिग्ध जगह पर नजर रखी जारही थी। दिनाँक 03/01/2020 को लगभग 3, 35 बजे गश्ती दल द्वारा पिल्लर संख्या 519 के पास एक युवक को भारत से नेपाल की ओर पैदल जाते देखाई दिया। जिसको गश्ती दल द्वारा रोक ने पर उसका हरकत संदिग्ध लग रहा था, जाँच की गई तो उसके पास से 45 ग्राम का मादक पर्दाथ निकला। मादक पर्दाथ की जांच की गई तो हीरोइन की रूप में पहचान हुई।
जिस युवक को अवैध तस्करी करते हुए पकड़ा गया है उसका नाम सबीन राणा, पिता-तुलभदूर राणा, ग्राम-किशोरपुर, जिला- रूपनदेही (नेपाल)
पकड़े गए मादक प्रदार्थ (हेरोइन), तथा युवक को पुलिस कार्यालय सौनोली को अग्रिम कार्यवाही हेतु पूर्ण रूप से सौप दिया गया है|
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार