December 22, 2024

Spread the love

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सफाई करवाते नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

चिंतनदिवस के शुभ अवसर पर आज राजकीय कन्या इंटर कालेज में स्काउट प्रशिक्षण के दौरान #रंगोलीनिबन्ध_चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर व कॉलेज के परीक्षेत्र में हुए गंदगी को स्वच्छता अभियान के तहत अपने सफाई कर्मचारियों व जेसीबी द्वारा सफाई कराते हुए नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल साथ मे प्रधान अध्यापिका ज्योति सिंह वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सिन्हा सभासद नन्दू पासवान ,महेश लोहिया ,अंजुला अग्रहरी रवि श्रीवास्तव विशाल वर्मा आशीष जायसवाल कमलेश शर्मा उपस्थित सभी सम्मानित लोग

43030cookie-check