September 15, 2024

Spread the love

मुनीर आलम को महराजगंज जिले में स्वतंत्र पत्रकार का मिला पद-
महराजगंज ब्यूरो-
जनपद महराजगंज में मुनीर आलम उर्फ राजन को दैनिक अमिट रेखा अखबार में स्वतंत्र रिपोर्टर का पद मिला है । ब्यूरो चीफ के निर्देश पर मुनीर आलम जनपद के किसी भी थाने क्षेत्र की खबर अखबार में प्रकाशित कर सकते है। निष्पक्ष पत्रकारिता को देखते हुए व समय से समस्त खबरों पर बनने हेतु यह निर्णय ब्युरो चीफ महराजगंज सुनील कुमार पांडेय के द्वारा लिया गया। इसकी जानकारी स्टेट चीफ लखनऊ राजू प्रसाद श्रीवास्तव को दी गई तो उन्होंने इसकी सराहना की व निष्ठा पूर्व कार्यो को करने हेतु बधाईया भी दी।

39560cookie-check