मुनीर आलम को महराजगंज जिले में स्वतंत्र पत्रकार का मिला पद-
महराजगंज ब्यूरो-
जनपद महराजगंज में मुनीर आलम उर्फ राजन को दैनिक अमिट रेखा अखबार में स्वतंत्र रिपोर्टर का पद मिला है । ब्यूरो चीफ के निर्देश पर मुनीर आलम जनपद के किसी भी थाने क्षेत्र की खबर अखबार में प्रकाशित कर सकते है। निष्पक्ष पत्रकारिता को देखते हुए व समय से समस्त खबरों पर बनने हेतु यह निर्णय ब्युरो चीफ महराजगंज सुनील कुमार पांडेय के द्वारा लिया गया। इसकी जानकारी स्टेट चीफ लखनऊ राजू प्रसाद श्रीवास्तव को दी गई तो उन्होंने इसकी सराहना की व निष्ठा पूर्व कार्यो को करने हेतु बधाईया भी दी।
395600cookie-check
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप