त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव में लगाया गया चौपाल।
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
कोल्हुई/ महराजगंज: पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के दिशा निर्देश पर कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए कोल्हुई थाना क्षेत्र के मोगलहां में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर चौ0 प्र0जो0 रामजीत के द्वारा चौपाल लगाया गया।वही लोगों को वाद- विवादों से बचने व आपस में मिल जुल कर रहने का हिदायत दिया
गया साथ किसी प्रकार की घटना न घटे इसको लेकर शक्त दिशा निर्देश दिया गया । इस मौके पर निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि सरवरे आलम का0 विनय कुमार ,एजाज खान, असफाक खान,इरफान खान,सहित दर्जनों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहें ।