थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के वांछित अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.-सुनील पुत्र जोखाई
2.-प्रदुम्न पुत्र नागिन नि0गण महुअवा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज।
पंजीकृत अभियोग-
संक्षिप्त विवरण- अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में आज दिनांक 04-02-2021 को उ0नि0 मनीषा सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के साथ दौरान देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारंटी के उद्योग चौराहे पर मौजूद थीं कि जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 061/21 धारा 356, 411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज से संबन्धित अभियुक्त चौपरिया पर मौजूद है कहीं जाने की फिराक मे है । यह वही अभियुक्त है जो KMC अस्पताल के पास से मोबाईल चोरी मे मौजूद था। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके मुखबिर के साथ बताये हुये स्थान पर पहुची। जहां मुखबिर ने अभियुक्तो की ओर ईशारा कर वहां से चला गया । पुलिस द्वारा हिकमत अली कर वहां मौजूद अभियुक्त को पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने व जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त ने अपना नाम
1.-सुनील पुत्र जोखाई
2.-प्रदुम्न पुत्र नागिन नि0गण महुअवा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज।
बताया। अभियुक्त को मौके पर समय करीब 11:30 बजे सुबह पुलिस हिरासत में लिया गया व कारण गिरफ्तारी बताते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये चालान न्यायलाय किया गया।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…