December 22, 2024

Spread the love

नगर में निधि समर्पण अभियान की शुरुआत मैंने कर दी है अब योगदान की बारी आपकी है गुड्डू खान

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज

अयोध्या में बनने वाले भव्य श्रीराममंदिर के निर्माण हेतु चलाए जा रहे श्रीरामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसमें समाज के हर वर्ग के लोग अपनी भागीदारी निभा रहे हैं और श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिये हर कोई अपने तरफ से भागिदारी देने का प्रयास कर रहा है। हिंदू समुदाय के साथ साथ मुस्लिम समुदाय भी राम मंदिर निर्माण के लिए बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है इसी कड़ी में आज महाराजगंज जिले के नौतनवा नगर पालिका के अध्यक्ष मुहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू खान ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक हरिश्चन्द्र को एक लाख एक रुपये का चेक राम मंदिर निर्माण हेतु दान किया। इसके साथ ही नौतनवां बाजार में इस अभियान का शुभारंभ किया। समर्पण निधि दान करने के बाद गुड्डू खान ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हम सब किसी मजहब के होने से पहले एक हिंदुस्तानी है और उनको खुशी है कि राम मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है । गुड्डू खान इसके पहले भी सार्वजनिक रूप से सभी धर्म के कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं और माँ वनैलिया मन्दिर के सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।

बाइट- मोहम्मद कलीम खान,चेयरमैन नौतनवा नगर पालिका

36960cookie-check