समाज का एक आईना होते है पत्रकार – वेद प्रकाश पूरी
अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट
बृजमनगंज : नगर पंचायत बृजमनगंज के राष्ट्रीय सहारा पत्रकार श्री वेद प्रकाश पूरी ने कहा है कि जनता की आवाज को उठाना, निष्पक्ष पत्रकारिता करना, सरकार की गलत नीतियों को जनता के समक्ष लाना, सच क्या है जनता को बताना, लोगों के हक के लिए सरकार से टकराना, भ्रष्टाचार को उजागर करना, समाज के मुद्दों के लिए लड़ना | वास्तव में पत्रकारिता एक ऐसी ताकत है जो सत्ता को हिला कर रख सकती है| सत्ता की नींद हराम कर सकती है| अगर आज हमारा देश लोकतांत्रिक देश कहा जाता है तो इसका पूरा श्रेय पत्रकारिता को ही दिया जाएगा| क्योंकि भारत की आजादी दिलाने में अहम भूमिका पत्रकारों की ही रही है| जितने भी क्रांतिकारी थे वह किसी ना किसी तरीके से पत्रकारिता के साथ जुड़े हुए थे| महात्मा गांधी खुद एक पत्रकार ही थे| वह पत्रकार जिन्होंने पत्रकारिता को एक मिशन माना, जिनका मुख्य मकसद केवल देश की आजादी था, जिन्होंने कभी भी धन कमाने के लिए एक बार भी नहीं सोचा और देश की आजादी के लिए अनेकों यातनाएं झेली| इन्हीं पत्रकारों की वजह से आज हमारा देश आजाद है क्योंकि भारत की जनता को आजादी के लिए उकसाने के लिए उस समय का मुख्य माध्यम केवल पत्र ही थे| जिनके लेखों से प्रभावित होकर जनता में आजादी के लिए संघर्ष छिड़ने लगा| पर आज हम सब आजाद हैं,असली पत्रकारिता तो यही है|
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल अमिट रेखा गोल्डेन…
मसीही कलीसिया बेरुआ चर्च में क्रिसमस के पूर्व हुई आराधना, कैंडल जलाकर शांति के लिए…
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान कैशियर साहब की जुबान…
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते 17 शौकीनो को हाटा कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अमिट रेखा…
शहीद मनीष तिवारी के परिवार से मिलने पहुँचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भोरे /गोपालगंज गोपालगंज…
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…