35 वर्षीय महिला का कमरे में फंदे से लटकता शव बरामद
अमिट रेखा /अमित यादव कप्तानगंज /कुशीनगर
बोदरवार थानाक्षेत्र कप्तानगंज के सुधियानी गांव के शिव मंदिर चौराहे पर स्थित एक मकान के एक कमरे में महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। गोरखपुर जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के भूड़ाडीह निवासी जयसिंह ने अपनी पुत्री अंजू की शादी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सुधियानी गांव निवासी जगदीश सिंह के बेटे गणेश सिंह से वर्ष 2011 में हिन्दू रीति रिवाज से दान दहेश देकर की थी।जगदीश सिंह के पांच लड़के है जिसमें गणेश सबसे बड़े है जो रोजी के सिलसिले में विदेश में है। गणेश लम्बे समय से माता पिता व अन्य भाईयों से अलग रहते है । घर में गणेश की पत्नी अंजू अपनी 11 वर्षीय बड़ी बेटी साक्षी सिंह, व 8 वर्षीय पुत्र आरके के साथ अकेले रहती थी । शुक्रवार के दिन बच्चे जब स्कूल से 2:30 के करीब घर पहुंचे तथा अन्दर से फाटक बन्द देखें और बुलाने के बाद भी मां क्या आवाज न आने पर चिल्लाने लगें । इतने में भीड़ इकट्ठी हो गई । किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दिया ।मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी कर अवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। मौके पर मय फोर्स पहुंचें प्रभारी निरीक्षक चन्द्र भूषण प्रजापति ने बताया महिला के परिजन मौके पर पहुंचें है ।अभी तहरीर नही मिला है ।तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।परिजनों की मांग पर फोरेंसिस टीम पहुंच रही है ।
Post Views: 18