December 22, 2024

Spread the love

एम.पी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में धूम- धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, ध्वाजारोहण कर लोगों ने दी सलामी

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज

कोल्हुई /महराजगंज– : महाराजगंज जनपद के कोल्हुई कस्बे में स्थित एमपी इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन मे आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर चेयरमैन मन्तू प्रसाद अग्रहरि के नेतृत्व में ध्वाजा रोहण कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष महाराजगंज मधुर सिंह द्वारा झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया गया और प्रांगण में उपस्थित लोगों द्वारा मिल कर राष्ट्रगान गाया गया तथा देशभक्ति नारा लगाया गया। बताते चले राष्ट्रगान सम्पन्न होने के बाद श्री मधुर सिंह तथा संस्था के चेयरमैन श्री मन्तू प्रसाद अग्रहरि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया वही श्री सिंह ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि “आज गणतंत्रता दिवस पर आजादी का जश्न सम्पूर्ण भारत झूम- झूम कर मना रहा हैं तो आइये इसकी शान में हम सब मिल कर तिरंगे को सलाम करते है। उक्त कार्यक्रम में डायरेक्टर देव अग्रहरि द्वारा संबोधन करते हुए सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई साथ ही उनके द्वारा स्वन्त्रता सेनानियों के दिए हुए बलिदानो तथा उनके संघर्षो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर संस्था के मैनेजर महेश अग्रहरि, शिक्षक परमजीत सिंह, सुनील चौहान अभिजीत अग्रहरि, आशीष कुमार समेत ब.स.पा. जिला सचिव नदीम अहमद अब्बासी, समाजसेवी हृदय उपाध्याय ,रामकेश प्रजापति, चुन्ना खान, सेराज खान, डॉक्टर विवेक मिश्रा , रामकिशुन ,अंगद शर्मा, राजीव मौर्य, इमरान खान, अभिषेक रौनियार, सोनू मिश्र , मनोज गुप्ता सहित भारी मान्त्रा में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

34010cookie-check