अमिट रेखा गिरजेश यादव मुनीर आलम राजन
महाराजगंज — महाराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत सोनचिरैया के सिबलहवा टोला पर रविवार दिन में 11 बजे के आसपास बगीचे में एक 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गई। मिली जानकारी के अनुसार सोनचिरैया गांव के सिबलहवा टोला निवासी झिनक पुत्र स्व. दयाराम हरिजन का शव दिन में बगीचे में पेड़ से लटकते हुए लोगो ने देखा जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी मच गई , ग्रामीणों को सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगो की भीड़ जुट गई वही किसी ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दे दी। बताते चले घटना की जानकारी मिलने पर कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर ,लोगो से पूछताछ की। बताते चले ग्रामीणों द्वारा बताया गया मृतक झिनक शादीशुदा था और इसके तीन बच्चे भी है ,लोगो ने यह भी बताया युवक किसी मील में काम कर जीवन व्यापन करता था साथ ही कुछ दिनों पूर्व युवक का बेटा पैदा हुआ है जिससे घर मे खुशी का माहौल था । उक्त घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, मृतक के घरवालों के अनुसार अभी सुबह सब कुछ ठीक था और युवक प्रतिदिन की भांति आज सुबह भी शौच के लिए निकला था लेकिन कुछ देर बाद ग्रामीणों द्वारा उसके मौत की सूचना मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी बगीचे में पिछले साल भी एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। इस संबंध कोल्हुई थाना उपनिरीक्षक राजीव तिवारी द्वारा बताया गया घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच पूछताछ की गई है , शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कृषि मंत्री के हवेली पर लगेगी जमकर भीड़ , मनाई जाएगी खिचड़ी अमिट रेखा देवरिया।…
कुशीनगर में पडरौना शहर सहित बाजारों में सज गई लाई भुजा की दुकानें मकर संक्रांति:…
सिधुआ रेलवे लाइन के किनारे पर मिली युवती के शव की हुई पहचान,हुआ अंतिम संस्कार…
पुण्यतिथि पर स्वर्गीय चंद्रभान कुशवाहा के संघर्षों के याद कर उनके पद चिन्हो पर चलने…
रेल लाइन के किनारे मिला महिला का शव,धड़ से अलग था सिर अमिट रेखा: गोल्डेन…
कुशीनगर के तत्कालीन एसपी ने दर्जनों स्लाॅटर हाउस तुड़वाने के साथ 20 क्विंटल मांस कराया…