एस बी मेमोरियल एकेडमी में भव्य रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अमिट रेखा/ रजनीश पटेल/भाटपार रानी /देवरिया
स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड सोहनपार में स्थित एस बी मेमोरियल एकेडमी मे भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहित होकर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभा किया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाए जिसमें कक्षा 1 से 4 के ग्रुप ने ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर रंगोली बनाया , कक्षा 5 से 8 के ग्रुप ने डिजिटल इंडिया का रंगोली बनाया , कक्षा 9 और 10 के ग्रुप ने दीप प्रज्वलित करती हुई लड़की तथा लडको ने पुष्प की शानदार व आकर्षक रंगोली बनाई जिसका अवलोकन विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार पाण्डेय तथा संस्थान के निदेशक व प्रधानाचार्य नवीन चन्द्र पाण्डेय ने किया तथा उन्होंने रंगोली कार्यक्रम में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान दिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक निधि पाण्डेय और प्रबंधक संतोष कुमार पांडे प्रधानाचार्य नवीन चंद्र पांडे ने सभी छात्र छात्राओं व विद्यालय से जुड़े सभी कर्मचारियों को दिवाली की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों के अंदर अपनी संस्कृति को बनाए रखने में मदद मिलती है तथा उनके रचनात्मक कौशल को निखारने का मौका मिलता है । उक्त अवसर पर अध्यापक और अध्यापिकाएं , छात्र और छात्राएं तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।