June 22, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

2022 में पीस पार्टी ने जितने का किया आगाज बैठक कर विधान सभा सलेमपुर को जितने की बनाई योजना

2022 में पीस पार्टी ने जितने का किया आगाज बैठक कर विधान सभा सलेमपुर को जितने की बनाई योजन

पीस पार्टी को समाज के हर तबके व वर्ग का मिल रहा समर्थन मो. तारिक़

अमिट रेखा तहसील प्रभारी

देवरिया। पीस पार्टी सलेमपुर विधानसभा की मीटिंग सलेमपुर विधानसभा अध्यक्ष असलम लारी के अध्यक्षता मे उन्हीं के निजी आवास लार मे हुई,जिसमें जिला पंचायत लार प्रत्याशी रहे। जिला महासचिव मोहम्मद तारिक को पार्टी के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एंव मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया उन्होंने पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं और लार दक्षिणी की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि कुछ बिचौलियो के वजह से मै चुनाव हार गया।मै आज भी लार दक्षिणी की जनता के साथ उनके सुख दुख मे बराबर खड़ा हूँ।उन्होंने कहा कि पीस पार्टी को हर समाज हर वर्ग का वोट मिल रहा है।
पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय संजय गुर्जर के अनुसार एक ताजा सर्वे मे पीस पार्टी को 19 प्रतिशत वोट मिल रहा जबकि सरकार बनाने के लिए मात्र 26 से 29 प्रतिशत वोट चाहिए यह तो लगभग तय हो चुका है कि पीस पार्टी बगैर किसी की भी सरकार नही बनेगी, लेकिन पीस पार्टी अपने दम पर सरकार बनाना चाहती है। लगभग 5 महीने ही चुनाव होने में रह गये हैं तो निश्चित ही हम 7 प्रतिशत बचे लक्ष्य को पूरा कर लेंगे और पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉक्टर मोहम्मद अय्यूब सर्जन साहब के नेतृत्व में सरकार बनेगी।पीस पार्टी में आज सभी समाजों के कद्दावर नेता हैं और पीस पार्टी में उन्हें लीडरशिप भी दी गयी है। इस आधार पर लगभग सभी समाजों का वोट पीस पार्टी को मिल रहा है।असलम लारी ने कहा की कार्यकर्ता जमीनी स्तर से लोगो से जुड़े और गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच कर पार्टी के मिशन को पहुचाये। जायेगा अगर कोई कार्यकर्ता पार्टी के द्वारा दिये गए काम को पुरा नही करता है तो पार्टी से बाहर कर दिया जायेगा।इस दौरान कई लोगो को पीस पार्टी की सदस्यता दिलाई गई, बैठक मे विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद मोतीन खान, विधानसभा महासचिव अनवर अली, अस्तफ़ा हुसैन, विधानसभा सचिव नवाज़ अख्तर,समशेर अंसारी, ब्लाक अध्यक्ष ज्ञासुद्दीन मंसूरी, ब्लाक महासचिव अब्दुल खालिक खान,ब्लाक सचिव सगीर शेख, महबूब आलम, हैदर अली, नासिर खान, गुडू खान, मेराज खान, प्रवेज आलम, शेष नाथ पटेल, अनिरुध कुमार प्रजापति, मोहम्मद इब्राहिम,मस्कूर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com