20 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे से झुलकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया। जनपद देवरिया के बघौचघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडीला मैनुद्दीन गांव स्थित सड़क किनारे आम के पेड़ पर मोफलर के सहारे एक 20 वर्षीय युवक लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।गाव वालो की नज़र जब इसपे पड़ी तो किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंच कर गाव वालो की मदद से शव को नीचे उतरवाया।जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे गये।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु देवरिया भेज दिया।शव की पहचान सैफ अली पुत्र हसमुद्दीन निवासी ग्राम बसडीला मैनुद्दीन थाना बघौचघाट जनपद देवरिया के रूप मे हुई।मृतक चार भाईयो मे सबसे छोटा था और घर पर ही रहकर पिता के कामो मे हाथ बटाता था।पिता गाव मे ही रहकर हजामत बनाने का काम करते है। मृतक की माता साजिदा का रो रो के बुरा हाल है।इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप अस्थाना ने बताया कि उक्त प्रकरण मे परिजनों से तहरीर प्राप्त हो गई है।विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
More Stories
रात्रि सड़क गस्त पर निकले थाना प्रभारी से क्षेत्र में दिखा शान्ति का माहौल , मार्च के दौरान थानेदार दी चेतावनी
सोसाल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर दहशत फैलाने वाले युवक को तरकुलवा थाना ने किया गिरफ्तार
युवक की मौत को लेकर पुलिस ने किया पर्दाफाश