स्थापना दिवस प्रदर्शनी का एमएलसी ने फीता काट कर दिया उद्घाटन
अमिट रेखा महेश चन्द्र द्विवेदी
ब्यूरो सोनभद्र
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार जिला कार्यालय सोनभद्र पर स्थापना दिवस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नन्दलाल ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 में भारतीय राजनीति में नया दौर आया राष्ट्र नव निर्माण के संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई भारतीय जनता पार्टी कट्टर अनुशासन वर्षों का त्याग राष्ट्र के लिए पीढ़ियों सर्वस्व बलिदान करने वाले कार्यकर्ताओं की पार्टी है जो आज वट वृक्ष के रूप में भारतीय राजनीति में विद्यमान है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि सालों के संघर्ष के बाद 1996 में 13 दिन 1998 में 13 महीने और 1999 में आदरणीय अटल जी के नेतृत्व में पूरे पांच साल भाजपा को मां भारती की सेवा करने का मौका मिला कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से पूरे देश में कमल खिलता जा रहा है लोग जुड़ रहे है और कारवां बनता जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रामशकल , पूर्व विधायक तिरथराज , अजीत रावत, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, कमलेश चौबे, पुष्पा सिंह, गुडिया तिवारी, संतोष शुक्ला, शंम्भू नारायण, गोपाल सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, अतुल पाण्डेय, रामनिवास तोमर सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बांसी नदी के जीर्णोद्वार हेतु 08 अक्टूबर को सफाई अभियान के लिए नामित किए गए…
हिंदू समाज के अंतिम सम्राट राजा हेमचंद्र विक्रमादित्य के जन्म दिवस के विजय दिवस पर…
कुशीनगर जिले के रामकोला नगर पंचायत के बगल के गांव में सोशल आडिट टीम द्वारा…
72 घंटे से अंधेरे मे रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता, विद्युत कर्मियों की निजी गुटबाज़ी…
आधी-तूफान का कहर 48 घंटे बाद चमकी रोशनी- फाजिलनगर ,जेई सरताज अली की टीम बनी…
जिलाधिकारी ने सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं विद्यालय प्रधानाचार्यो के साथ बैठक किया अमिट रेखा/राकेश…