बनकटा बाजार में सार्वजनिक शौचालय बना हाथी दांत
स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखो रूपये खर्च कर बना
अमिट रेखा/राजकिशोर जयसवाल/बनकटा बाज़ार/कुशीनगर
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम सभा बनकटा बाजार में लाखो रूपये खर्च कर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया ।लेकिन में गांव वालों के सुविधा के लिए बना सार्वजनिक शौचालय शोपीस बन हाथी का दांत बनकर रह गया है,ग्राम प्रधान व ग्राम सभा में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा निर्माण के बाद सार्वजनिक शौचालय में ताला लगाया गया हैयह आम जन मानस में चर्चा का बीसय बना हुवा है ।
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के बनकटा बाजार में सार्वजनिक रूप से शौचालय का निर्माण कराया गया था ।शौचालय बनकर तैयार हुआ तभी से दिन हो या रात ताला लगा हुआ है,कई बार ग्रामीण ताला खुलवाने के मांग किया हालांकि शौचालय के बहाल समय लिखा गया है,मगर जो समय लिखा गया उसको खुलना लेकिन शौचालय के बाहर विकास में धीरे-धीरे करके बीत गया और किसी ने ताला खोलने की जहमत तक नहीं ।उठाई अगर शौचालय में ताला ही लगाना था तो लाखों रुपए खर्च कर निर्माण क्यों कराया गया यह तो सरकार के पैसे की बर्बादी है । शौचालय पर लगी ताले की वजह से लोग उसे उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं जो गांव में शौचालय बना हुआ हैं बंद पड़ा हुआ हैं । बूढे लाचार लोगों को इतना भारी ठंड में खेतों खलिहानों में जाना पड़ रहा हैं शौचालय आखिरकार ऐसा भेदभाव किस लिए किया जा रहा है यह तो गांव के जिम्मेदार लोग ही बताएंगे क्यों बन्द किए हैं ।या कराए है, और बाकी कई बार तो लोग खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ता है ग्रामीणों द्वारा जिले से ब्लॉक के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को ताला खोलने के लिए कई बार मांग किया गया ।लेकिन प्रधान व ग्राम पंचायत में स्थित कर्मचारियों की मिली भगत से शौचालय का ताला नहीं खोला गया जिसकी वजह से वह आज भी ताला लगा हुआ है ।
कोतवाली पडरौना पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक एक अवैध तमंचे के साथ दो अदद जिंदा…
अज्ञात कारण से लगी आग में तीन झोपड़ियां, बकरी व दो गाये जलीं अमिट रेखा…
प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सिधुआ बाजार में हुआ उद्घाटन कुशवाहा हेल्थ केयर के…
मैजिक पलटने से वाहन चालक समेत दो नर्तकियां घायल कोटवा से ऑर्केस्ट्रा पार्टी लेकर…
महिला सुरक्षा टीम ने जीनियस पब्लिक स्कूल सिधुआँ स्थान में छात्राऔ को महिला सुरक्षा के…
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न…