बेहतर शैक्षणिक माहौल की स्थापना के लिए सतत प्रयत्नशील रहें शिक्षक
शिक्षक संकुल की बैठक
अमिट रेखा /पटहेरवा /कुशीनगर
परिषदीय विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता व अभिभावकों के सहयोग से बेहतर शैक्षणिक माहौल की स्थापना की जा सकती है। इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को सतत प्रयत्नशील रहना होगा।
यह बातें नोडल शिक्षक बालकृष्ण ने कही। वह दुदही विकास खंड के धर्मपुर पर्वत न्याय पंचायत के कंपोजिट विद्यालय बंगरा रामबक्स राय परिसर में मंगलवार को आयोजित शिक्षक संकुल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। शिक्षक संकुल की बैठक में शैक्षिक चुनौतियों और उनके समाधन पर मंथन करते हुए शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन पर चर्चा की गई। निपुण लक्ष्य व विद्यालय के निपुण बनाने के लिए चर्चा की गई तथा समय सारणी का अनुपालन व मासिक कार्य विभाजन कर शिक्षण कार्य करने पर बल दिया गया। छात्रों के 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति, नामांकन में वृद्धि व शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से कक्षा संचालन करते हुए नियमित आंकलन व रिमिडियल टीचिंग के विभिन्न आयाम पर चर्चा की गई। बैठक में यह भी तय किया गया कि शिक्षक सामुदायिक सहभागिता व अभिभावक में विद्यालय के प्रति अपनत्व का भाव जगाने के लिए सतत प्रयास करें। इस दौरान नोडल शिक्षक बालकृष्ण, शिक्षक संकुल प्रणव प्रकाश गिरी, रजनीश गुप्ता, योगेंद्र शर्मा, प्रधानाध्यापक आरती गुप्ता, व्यास मिश्र, विमलेश प्रताप सिंह, धनन्जय मिश्र, शोभा राय, अनुपमा राय, ईश्वर चंद गुप्त, रवीश कुमार, सतीश शर्मा, संजय राय आदि मौजूद र
हे।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप