February 17, 2025

Spread the love

 

*सावन के पहले दिन ही बोलबम के नारो के साथ देवघर रवाना हुए कावर यात्री*

 

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता /गोडरिया कुशीनगर

जनपद के दुदही. विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जंगल नौगांवा के ग्रामीणो ने हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी रविवार को सावन के पहले दिन कांवड़ यात्रा निकालकर बाबा धाम के रवाना हुए। रविवार को जंगल नौगांवा मे कांवड़ यात्रियों ने श्रावण मास के पहले दिन बोल बम का नारा लगाते हुए मंदिरों में पूजा कर बाबा धाम के लिए रवाना हुए इस दौरान विजय गौड़ , दिनेश गुप्ता के नेतृत्व मे 40 से अधिक लोग कावड़ यात्रा में शामिल हुए । ओमप्रकाश सिंह, सतन निषाद ,विजय ओझा ,उमेश गौड़ ,दिनेश गुप्ता ,संजय शर्मा ,समाजसेवी नौसाद अली सहित तमाम लोगों मौजूद रहे

160850cookie-check