पर्यावरण संरक्षण में नयी दिशा का सराहनीय योगदान : अधिवक्ता जलज सिंह
वैवाहिक वर्षगाँठ पर पौधरोपण का अयोजन
अमिट रेखा/कृष्ण शर्मा/ पकडियार बजार
कुशीनगर में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत गुरुवार की शाम को नगर पालिका परिषद कुशीनगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में अधिवक्ता जलज सिंह ने अपनी पत्नी रिंकू सिंह के साथ वैवाहिक वर्षगाँठ पर पौधरोपण किया और नयी दिशा के पौधरोपण अभियान की सराहना की।
इस अवसर पर अधिवक्ता पुनीत श्रीवास्तव, अलगू प्रजापति, स्वास्थ्य निरीक्षक चंद्र प्रकाश, शांति कुमारी, आरती देवी, अरुण सिंह, नयी दिशा उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार मिश्र, सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।