भगवान शिव के भजन पर झूमे श्रद्धालु
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
आनंदनगर। नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर एक आंबेडकर (रतनपुर खुर्द) में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान संगीत में शिव चर्चा एवं भजन का आयोजन किया गया। शिव चर्चा करते हुए नेतवर बाजार, गोरखपुर के गायक पंडित अमर बैरागी ने कहा कि माता पार्वती भगवान शिव से विवाह करने की इच्छुक थीं। सभी देवता भी चाहते थे कि पर्वत राजकन्या पार्वती का विवाह भगवान शिव से हो। शिव को अपना वर बनाने के लिए माता पार्वती ने बहुत कठोर तपस्या की। उनकी तपस्या से बड़े-बड़े पर्वतों की नींव डगमगाने लगी। यह देखकर भगवान शंकर ने अपनी आंखें खोली और पार्वती से आह्वान किया कि वह किसी राजकुमार से शादी करें।लेकिन माता पार्वती तो अपने निर्णय पर अडिग थी, उन्होंने कहा कि वह विवाह सिर्फ भगवान शिव से ही करेंगी। पार्वती की जिद देखकर भोलेनाथ पिघल गए और उनसे विवाह करने के लिए राजी हो गए। भगवान शिव व माता पार्वती के जय- जयकार से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। वही भगवान शिव के भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे। वही सोमवार की दोपहर भगवान शंकर की भव्य झांकी निकाली गई। जो फंदा कस्बे का भ्रमण किया। रवि अग्रहरि, आदित्य यादव, अंकित यादव, शिव यादव, सौरभ यादव, हिमांशु यादव, रमेश यादव, नीरज जायसवाल, सागर पासवान, आदित्य पासवान, राहुल गुप्ता, रूपचंद यादव, पवन गौड़ मौजूद रहे।
गुरुवार को खेला जाएगा स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता "चैलेंजर कप" का फाइनल मुकाबला कुशीनगर और देवरिया…
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता पी डब्लू डी…
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र माथाकुवर बाबा को माथा टेकने…
खनन माफियाओ ने SSB जवान को पिट-पिट कर किया लहूलुहान प्रार्थना-पत्र देने के बावजूद भटनी…
बोलेरो से मोटरसाइकिल सवार टकराया अमिट रेखा/रविन्द्र सैनी/विजयपुर, गोपालगंज सीमावर्ती प्रांत उत्तर प्रदेश के बरियारपुर थाना…
बाल दिवस पर किया गया बाल मेले का आयोजन अमिट रेखा/सुरजभान कुमार भारती/खड्डा, कुशीनगर देश…