February 18, 2025

Spread the love

बड़हरा चौराहा लाडले फर्निचर की दुकान के बगल में चार बोटा साखू बरामद

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

– लाडले की दुकान के पास चार नग साखू की लकड़ी बरामद आनंदनगर, महराजगंज। फरेंदा थाना क्षेत्र के बड़हरा चौराहे पर स्थित लाडले फर्नीचर की दुकान के पास चार नग साखू की लकड़ी बरामद किया गया । सूचना पर वन विभाग ने पहुंचकर लकड़ी को कब्जे में ले लिया। जिससे विभाग के लोग आवश्यक कार्यवाही में जुटे हैं। छापेमारी में कैपियरगंज रेंजर, फरेंदा रेंजर अरूण सिंह, वन दरोगा राहुल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

115080cookie-check