बड़हरा चौराहा लाडले फर्निचर की दुकान के बगल में चार बोटा साखू बरामद
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज
– लाडले की दुकान के पास चार नग साखू की लकड़ी बरामद आनंदनगर, महराजगंज। फरेंदा थाना क्षेत्र के बड़हरा चौराहे पर स्थित लाडले फर्नीचर की दुकान के पास चार नग साखू की लकड़ी बरामद किया गया । सूचना पर वन विभाग ने पहुंचकर लकड़ी को कब्जे में ले लिया। जिससे विभाग के लोग आवश्यक कार्यवाही में जुटे हैं। छापेमारी में कैपियरगंज रेंजर, फरेंदा रेंजर अरूण सिंह, वन दरोगा राहुल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
1150800cookie-check
More Stories
उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया – जीपु शाही
खबर विस्तार से… कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर
कृषि मंत्री महोदय एक नजर बघौचघाट थाने पर…..